mybookmyknowladge

in mybookmyknowladge you are given the information about new books knowledge and most agriculture schemes

Facebook

ads
Responsive Ads Here

बिहार डिपार्टमेंट कोरोना निदेश 2020

बिहार डिपार्टमेंट कोरोना निदेश 2020 

Bihar department corona nidesh 2020
बिहार डिपार्टमेंट कोरोना निदेश 2020 

आज कोरोना को देकते हुए राज्य सरकार ने कोरोना से बचने की जानकारी दी जो की किसानो को इस जानकारी के बारे में बताया जा रहा है क्योकि कृषि में अपना करियर बना रहे राज्य कृषको को कृषि कार्य में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु दिशा निदेश जारी की है 

जिसके तहत राज्य कृषको को को कोरोना से बचाया जा सकता है 


राज्य सरकार द्वारा किसानो को दिशा निदेश  उनसे बचने के समाधान का जिक्र किया गया जिस से की किसान कोरोना से संक्रमित नहीं हो | 

दिशा-निदेश 

  • फसल कटनी एवं दोनी करते समय खेत में या थ्रेसिंग फ्लोर पर एक दूसरे व्यक्ति के बिच से कम से कम दो मीटर की दुरी बनाकर राखी जाये | 

  • यह जान ले की संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दुरी सबसे उपयोगी हथियार है 

  • फसल कटनी एवं  दोनी का कार्य यथा संभव समय से पूरा किया जाये तथा इसके लिए अधिकाधिक मशीन यथा रिपर कम्बाइन्डर,थ्रेशर  उपयोग किया जाये हस्त चलित यंत्र तथा हसिया आदि के उपयोग  समय दिन में कम से कम उपकरणों को साबुन पानी से अछि तरह से धोकर संक्रमण रहित किया  जाय व मशीन  चलन हेंडिल,स्टीयरिंग की विशेष सफाई की जाये | 

  • कटनी एवं दोनी के दौरान कुछ समय पर साबुन पानी से हाथ धोते रहे 

  • खेत में एवं थ्रेसिंग फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में पानी व् साबुन की व्यवस्था रखे 

  • अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, सरदर्द, बुखार के लक्षण हो तो उन्हें कदापि कटाई एवं दोनी  जाये तथा बीमार व्यक्ति को सुचना निकट के स्वास्थ्य कर्मी को दे | 

  • फसल कटनी के उपरांत फसल अवशेष को जलना नहीं उसका प्रबंध करे 

  • सावधानी ही COVID-19 [कोरोना] के संक्रमण से बचे रहने का ही सर्व श्रेस्ट उपाय है केंद्र एवं राज्य  सरकार द्वारा दिए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करे 

  • मजदुर अपने खाने का बर्तन अलग अलग रखे तथा खाना खाने के बाद इसे अछि तरह धो ले 

  • कटनी व् दोनी के समय पहने गए कपड़ो का दोबारा उपयोग धोने के बाद धुप  अच्छी तरह से सूखा कर ही उस का उपयोग करे 

राज्य सरकार द्वारा  यह सारी जानकारी राज्य कृषको के लिए जो दिन रात कृषि /खेती कर अपना जीवन  उनको सूचित किया  है कि आप इन निदेशो को फॉलो कर अपना व् अपने परिवार को COVID-19 से सुरक्षित रखे 

No comments:

Post a Comment